ETV Bharat / state

दो बाइकों की आपस में भिड़ंत, हादसे में एक की मौत चार गंभीर घायल - जिला अस्पताल रैफर

मनासा मंदसौर रास्ते पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो बाइकों में जोरदार भिंड़त 1की मौत 4घायल
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:19 PM IST

नीमच। मनासा मंदसौर रोड पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें मनासा के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दो बाइकों में जोरदार भिंड़त 1की मौत 4घायल


थाना प्रभारी कन्हैयालाल डांगी ने बताया कि मनासा मंदसौर रोड एक बाइक सवार डीजल लेकर बर्डिया जा रहा था, तभी मंदसौर की तरफ से आ रही बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बर्डिया निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य चार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मृतक के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

नीमच। मनासा मंदसौर रोड पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें मनासा के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दो बाइकों में जोरदार भिंड़त 1की मौत 4घायल


थाना प्रभारी कन्हैयालाल डांगी ने बताया कि मनासा मंदसौर रोड एक बाइक सवार डीजल लेकर बर्डिया जा रहा था, तभी मंदसौर की तरफ से आ रही बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बर्डिया निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य चार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मृतक के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:बाइक आमने सामने भिड़ी ,4 गम्भीर घायल 1 की मौतBody:मनासा. (निप्र) । मनासा मंदसौर मार्ग पर दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। प़त्यक्षदर्शीयों के मुताबिक भिडंत इतनी जोरदार थी की एक व्यक्ति की मोके पर ही मोत हो गई। जबकि चार गंभीर घायलों को मनासा के शासकिय अस्पताल में प़ाथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। मनासा थाना प़भारी कन्हैयालाल डांगी ने बताया कि मनासा मंदसोर रोड पर बर्डिया के समीप सोमवार सुबह 11.30 बजे के करीब बाईक चालक बर्डिया निवासी नरेन्द़ पिता हरसिंह राजपुत उम़ 29 वर्ष एवं उसका साथी प़ेमचन्द़ पिता राधेश्याम बलाई उम़ 33 वर्ष दोनों मनासा से डीजल लेकर बर्डिया जा रहे थे। इसी दोरान मंदसोर की तरफ से आ रही बाईक क़मांक एमपी 14 एमटी 9307 के चालक भागीरथ पिता भुवानीलाल उम़ 40 वर्ष निवासी बोरखेडी एवं बाईक पर पिछे बैठे उसके साथी रामसिंह पिता धन्ना उम़ 30 वर्ष निवासी पिपल्यामंडी, अशोक पिता रतनलाल उम़ 30 वर्ष निवासी गुराडियादेदा के साथ जोरदार भिडंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बर्डिया निवासी नरेंद्र सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य चारों घायलों का मनासा के शासकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर नीमच रेफर किया गया। मृतक का मनासा के शासकीय चिकित्सालय में पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही।

बाइट-1 कमल डाबर परिजन

बाइट-कन्हयालाल दांगी ti मनासाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.