नीमच। जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जारी है. जिस पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मनासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कंजार्डा रोड बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी कर एक ट्रक को पकड़ा है, ट्रक से चार क्विटंल 70 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा देने वालों के संबंध में विवेचना की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, एसडीओपी संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. गिरफ्तार दोनों आरोपी राजस्थान के हैं, फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
आरोपियों के ट्रक से 23 प्लास्टिक के कट्टे में भरा डोडा चूरा (जिसका कुल वजन 4.7 क्विंटल) है, जबकि ट्रक में 90 बोरी कपास्या, 25 कट्टा खली, 5 कट्टा पशु आहार बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है. इस कार्य के लिए थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा.