नीमच। जिले के मनासा स्थित ग्राम पंचायत नलखेड़ा के गांव तेजपूरिया में तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क किनारे खड़े ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मनासा से इंदौर पेट्रोल लेने जा रहे टैंकर की नागदा उन्हेल के बीच रविवार सुबह करीब 5 बजे एक अन्य वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. टैंकर क्लीनर चला रहा था और ट्रक ड्राइवर सुमेर सिंह सोया हुआ था. क्लिनर को सामने खडा ट़ाला नजर नहीं आया और टैंकर ट्राले से जा भिड़ा, जिससे सुमेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर मनासा मूंदड़ा पंचमुखी पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. जो मनासा से इंदौर पेट्रोल लेने जा रहा था. परिजनों के मुताबिक मृतक का उन्हेल में पीएम करवाकर शव गांव तेजपुरिया लाया गया है.