नीमच। मनासा तहसील में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई की. ये कार्रवाई मनासा-मंदसौर रोड पर की गई, जहां बिना हेलमेट, लाइसेंस और बिना व्हीकल इंश्योरेंस वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चार हजार रुपए का जुर्माना वसूला.
थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है. मंदसौर रोड पर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने पर, बिना बीमा करवाए वाहन चलाने पर, बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी.