ETV Bharat / state

नीमच से तीन ट्रेनों की रवानगी को मंजूरी

रतलाम रेलवे मंडल ने नीमच रेलवे स्टेशन से 6 ट्रेनों के अप-डाउन को अनुमति दे दी है.

Neemuch Railway Station
नीमच रेलवे स्‍टेशन
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 9:19 PM IST

नीमच। कोरोना महामारी के दौर में बंद हुई ट्रेनों को नौ महीने बाद सोमवार से एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. नीमच रेलवे स्‍टेशन से इंदौर और भोपाल के लिए सीधी तीन ट्रेनों का संचालन होगा. रतलाम मंडल के नीमच रेलवे स्‍टेशन से 6 ट्रेनों का अप-डाउन 28, 29 और 30 दिसंबर से संचालित होगा. रेलवे ने रतलाम मंडल के नीमच और मंदसौर रेलवे स्‍टेशनों से ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू करने की अनुमति दे दी है.

neemuch Railway Station
ट्रेनों की रवानगी को मंजूरी

अब तक शहरवासियों को दूसरे शहरों में जाने के लिए बसों का उपयोग करना पड़ रहा था. यात्री ट्रेन चलने से शहरवासियों को काफी सहुलियत मिलेगी. साथ ही यात्रियों को भारी-भरकम किराए से भी मुक्ति मिल पाएगी. इससे पहले नीमच स्‍टेशन से तीन ट्रेनों का संचालन पहले ही हो चुका हैं. लेकिन ट्रेनों की संख्‍या बढ़ने से पहले की तरह स्‍टेशन पर रौनक लौटेगी. अब यात्रियों को रात के अलावा सुबह, दोपहर और शाम को भी ट्रेन में यात्रा करने का लाभ मिलेगा.

टिकट कंफर्म होने पर ही मिलेगा प्रवेश

नीमच स्‍टेशन से तीन नई ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. स्‍टेशन प्रबंधक पीआर मीणा ने बताया कि नीमच से यात्रा करने वालों का टिकट कंफर्म होगा, तब ही उन्‍हें ट्रेन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पीआर मीणा ने बताया कि पहले से ही तीन ट्रेनों का संचालन हो रहा हैं. अब कल से तीन नई ट्रेनों का संचालन और होगा. टिकट खिड़की बंद रहेगी और रिजर्वेशन विंडों पहले की तरह संचालित रहेगी.

करना होगा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन

स्‍टेशन प्रबंधक पीआर मीणा ने बताया कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को शासन की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. ट्रेन में यात्रा करते समय मास्‍क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा. रेलवे की ओर से यात्रियों को मूल सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.

इस दिन से चलेंगी ट्रेनें-

  • 28 दिसंबर को इंदौर- व्‍याया नीमच - उदयपुर
  • 28 दिसंबर को उदयपुर- व्‍याया नीमच -इंदौर
  • 29 दिसंबर जोधपुर- व्‍याया नीमच - इंदौर
  • 29 दिसंबर जयपुर- व्‍याया नीमच - भोपाल
  • 30 दिसंबर इंदौर- व्‍याया नीमच -जोधपुर
  • 30 दिसंबर भोपाल-व्‍याया नीमच - जयपुर

ये ट्रेनें पहले से हैं संचालित

  • अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस
  • बांद्रा-अजमेर एक्सप्रेस
  • उदयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस
  • बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस
  • जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस
  • हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस

नीमच। कोरोना महामारी के दौर में बंद हुई ट्रेनों को नौ महीने बाद सोमवार से एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. नीमच रेलवे स्‍टेशन से इंदौर और भोपाल के लिए सीधी तीन ट्रेनों का संचालन होगा. रतलाम मंडल के नीमच रेलवे स्‍टेशन से 6 ट्रेनों का अप-डाउन 28, 29 और 30 दिसंबर से संचालित होगा. रेलवे ने रतलाम मंडल के नीमच और मंदसौर रेलवे स्‍टेशनों से ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू करने की अनुमति दे दी है.

neemuch Railway Station
ट्रेनों की रवानगी को मंजूरी

अब तक शहरवासियों को दूसरे शहरों में जाने के लिए बसों का उपयोग करना पड़ रहा था. यात्री ट्रेन चलने से शहरवासियों को काफी सहुलियत मिलेगी. साथ ही यात्रियों को भारी-भरकम किराए से भी मुक्ति मिल पाएगी. इससे पहले नीमच स्‍टेशन से तीन ट्रेनों का संचालन पहले ही हो चुका हैं. लेकिन ट्रेनों की संख्‍या बढ़ने से पहले की तरह स्‍टेशन पर रौनक लौटेगी. अब यात्रियों को रात के अलावा सुबह, दोपहर और शाम को भी ट्रेन में यात्रा करने का लाभ मिलेगा.

टिकट कंफर्म होने पर ही मिलेगा प्रवेश

नीमच स्‍टेशन से तीन नई ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. स्‍टेशन प्रबंधक पीआर मीणा ने बताया कि नीमच से यात्रा करने वालों का टिकट कंफर्म होगा, तब ही उन्‍हें ट्रेन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पीआर मीणा ने बताया कि पहले से ही तीन ट्रेनों का संचालन हो रहा हैं. अब कल से तीन नई ट्रेनों का संचालन और होगा. टिकट खिड़की बंद रहेगी और रिजर्वेशन विंडों पहले की तरह संचालित रहेगी.

करना होगा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन

स्‍टेशन प्रबंधक पीआर मीणा ने बताया कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को शासन की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. ट्रेन में यात्रा करते समय मास्‍क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा. रेलवे की ओर से यात्रियों को मूल सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.

इस दिन से चलेंगी ट्रेनें-

  • 28 दिसंबर को इंदौर- व्‍याया नीमच - उदयपुर
  • 28 दिसंबर को उदयपुर- व्‍याया नीमच -इंदौर
  • 29 दिसंबर जोधपुर- व्‍याया नीमच - इंदौर
  • 29 दिसंबर जयपुर- व्‍याया नीमच - भोपाल
  • 30 दिसंबर इंदौर- व्‍याया नीमच -जोधपुर
  • 30 दिसंबर भोपाल-व्‍याया नीमच - जयपुर

ये ट्रेनें पहले से हैं संचालित

  • अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस
  • बांद्रा-अजमेर एक्सप्रेस
  • उदयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस
  • बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस
  • जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस
  • हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.