नीमच। 18 जून को हाइवे के पास मंदसौर के तंबाकू व्यापारी से चाकू की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था. पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विवेचना में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काली रंग की बाइक पर 3 बदमाश संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. जिसे घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस ने जब तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो तीनों ने अपने नाम गुलफाम उर्फ दानिश गुलजार कॉलोनी श्यान नगर इंदौर, वसीम इंदौर और आवेश निजामुद्दीन गली आजाद नगर इंदौर बताया. इन्होंने स्वीकार किया कि मंदसौर के व्यापारी के साथ पिछले दिनों लूट का प्रयास किए थे और चाकू से वार करने की बात भी आरोपियों ने कबूल की है.
तंबाकू व्यापारी राजेश सोनी घायला अवस्था में बाइक चलाकर मल्हारगढ़ अस्पताल पहुंचे थे. जहां उनका इलाज किया गया, राजेश ने बताया कि वो मंदसौर हाइवे से जा रहे थे. तभी अचानक तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और चाकू दिखाकर पैसों की मांग करने लगे. जब राजेश ने रुपए देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी और धारदार हथियार से पेट के बांए हिस्से पर वार कर दिया.