ETV Bharat / state

बारिश से मौसम में घुली ठंडक तो पानी-पानी हुआ खरीदी केंद्र में रखा हजारों क्विंटल चना - agriculture market of neemuch

नीमच के मनासा में हुई बारिश के कारण कृषि ऊपज मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों क्विंटल सरकारी अनाज भीग गया.

heavy rain
झमाझम बारिश
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:57 PM IST

नीमच। मनासा शहर सहित अंचल में झमाझम बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कें पानी-पानी हो गईं, जबकि तापमान गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई है. वहीं कृषि ऊपज मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों क्विटल चना भीग गया.

कृषि ऊपज मंडी परिसर में जालिनेर सोसाइटी और नलखेड़ा सोसाइटी किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, सरसों और मसूर की खरीदी कर रही है. सोसाइटियों द्वारा खरीदा गया हजारों क्विंटल चना लगातार बारिश में भीगता रहा.

केंद्र अधिकारी आरपी कुमावत ने बताया कि खरीदे गए चने के परिवहन को लेकर हमने संबंधित ठेकेदार को तीन दिन पहले ही सूचित किया था, बावजूद इसके ठेकेदार ने माल के परिवहन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. माल खरीदी के तीन दिन बाद परिवहन की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है, जिसको लेकर हमने मनासा एसडीएम, विधायक सहित एडीएम को सूचना दे दी थी. इसके बाद भी अधिकारियों ने माल के परिवहन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई.

नीमच। मनासा शहर सहित अंचल में झमाझम बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कें पानी-पानी हो गईं, जबकि तापमान गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई है. वहीं कृषि ऊपज मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों क्विटल चना भीग गया.

कृषि ऊपज मंडी परिसर में जालिनेर सोसाइटी और नलखेड़ा सोसाइटी किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, सरसों और मसूर की खरीदी कर रही है. सोसाइटियों द्वारा खरीदा गया हजारों क्विंटल चना लगातार बारिश में भीगता रहा.

केंद्र अधिकारी आरपी कुमावत ने बताया कि खरीदे गए चने के परिवहन को लेकर हमने संबंधित ठेकेदार को तीन दिन पहले ही सूचित किया था, बावजूद इसके ठेकेदार ने माल के परिवहन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. माल खरीदी के तीन दिन बाद परिवहन की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है, जिसको लेकर हमने मनासा एसडीएम, विधायक सहित एडीएम को सूचना दे दी थी. इसके बाद भी अधिकारियों ने माल के परिवहन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.