नीमच। सीआरपीएफ कैम्पस में योगा करते समय एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, योगा करते समय अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव सीआरपीएफ अधिकारियों को सौंपा दिया गया, जानकारी अनुसार 50 वर्षीय सब इंस्पेक्टर सैयद समधानी हुसैन हैदराबाद के वनस्थली टीवी कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं.