नीमच। लॉकडाउन के चलते किसान घरों में बैठे-बैठे परेशान हो चुके थे, पर बीती शाम हुई तेज बारिश के साथ ही खेती का काम शुरू हो गया है, बारिश के बाद किसान बुधवार की सुबह पूजा-अर्चना कर खेतों में खरीफ की फसलों की बुवाई शुरू कर दी है. क्षेत्र के अधिकांश गांवों में बुवाई का काम शुरू हो चुका है. आगामी दिनों में इसमें और तेजी आएगी.
क्षेत्र में मानसून का इंतजार कर रहे किसानों को कल शाम हुई तेज बारिश से बड़ी राहत मिली है. करीब दो घंटे तक हुई बारिश से शहर से लेकर गांव तक पानी से तरबतर हो गया. अच्छी बारिश से कई स्थानों पर खेतों में पानी भर गया, जिसमें देवरी खवासा, लोडकिया, मोखमपुरा, महागड़ में खरीफ की फसल की बुवाई योग्य बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
अधिकांश किसानों ने बुवाई की तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी. बुधवार को सुबह से ही किसान खेतों में पहुंच गए व किसानों ने अपने-अपने खेतों पर स्थापित गणेशजी की पूजा-अर्चना की और फिर ट्रैक्टर के हल की पूजा कर बुवाई शुरू की. लगभग सभी स्थानों पर ट्रैक्टरों से ही बुवाई का कार्य शुरू किया गया है. क्षेत्र में मुख्य रूप से सोयाबीन, उड़द, मक्का, तिल, ज्वार आदि की बुवाई होती है.