नीमच। पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य लोग आगे आकर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे हालातों में नीमच जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत डांगड़ी गांव की सोनाली जाटव कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कोरोना योद्धा के रुप में अपनी सेवा दे रही है.
सोनाली पिछले तीन माह से मध्यप्रदेश से हटकर दो सौ किलोमीटर दूर राजस्थान में गांव और परिवार को छोड़कर उदयपुर के अनंता हॉस्पिटल में मरीजों की देखरेख में पूरा सहयोग दे रही है. एक छोटे से गांव की गरीब परिवार की बेटी को इस काम के लिए पूरा गांव सलाम कर रहा है.
देश के साथ प्रदेशों में भी कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए कई समाज सेवी अपना योगदान दे रहे हैं. साथ ही कई लोग अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं.