नीमच। जीरन थाने में पदस्थ एएसआई प्रताप सिंह पंवार ने अपने घर पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. एसआई रात की ड्यूटी करने के बाद घर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने गमछे को फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गए.
बताया जा रहा है कि एएसआई प्रताप सिंह पंवार दीन दिन पहले ही जीरन थाने में पदस्थ हुए थे और रात की ड्यूटी कर रहे थे. रात में ड्यूटी करने के बाद वह अपने कमरे में वापस लौटे, तभी थाने में इस मामले की सूचना मिली, जिसके बाद थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो एएसआई प्रताप सिंह पंवार को फंदे में लटका हुआ पाया.
पुलिस अधिकारियों ने उनके शव को नीचे उतारा, वहीं अभी तक आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं कि आखिर किन कारणों से एएसआई प्रताप सिंह पंवार ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.