ETV Bharat / state

नीमचः सचिव बी.चन्‍द्रशेखर पहुंचे जावद, क्‍वारंटाईन सेंटर का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:52 PM IST

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है. प्रदेश शासन के सचिव बी चंद्रशेखर ने जिले के जावद का दौरा किया, जहां वे जावद के क्वारंटाइन सेंटर भी पहुंचे. साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया.

Secretary inspecting quarantine center
क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते सचिव

नीमच| कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है. मध्य प्रदेश शासन के सचिव बी चंद्रशेखर ने जिले के जावद का दौरा किया, जहां वे जावद के क्वारंटाइन सेंटर भी पहुंचे. साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया.

जावद में कोरोना संक्रमण के लगातार नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इसको लेकर जावद आईजी, कमिश्‍नर और उच्‍च अधिकारियों की आवाजाही जारी है. मप्र शासन के सचिव बी चन्‍द्रशेखर जावद पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान चंद्रशेखर ने जावद में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ने पर चिंता जताई, साथ ही उन्होंने जावद के खिमेसरा विहार में स्‍थापित क्‍वारंटाइन सेन्‍टर का भी निरीक्षण किया.

क्वारंटाइन सेंटर में निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मरीजों की भोजन व्‍यवस्‍था, चाय-नाश्‍ता समेत अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया. मरीजों ने अवगत कराया कि, उन्‍हें चाय-नाश्‍ता भोजन आदि अच्‍छी गुणवत्‍ता का और समय पर मिल रहा है. भोजन, नाश्‍ते और पेयजल की कोई समस्‍या नहीं है.

इस निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पीएल देवड़ा, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एस कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी भी उपस्थित रहे. सचिव चंद्रशेखर ने मरीजों के भोजन की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान देने के लिए कहा. साथ ही भोजन में जरूरी पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना मरिजों की संख्या बढ़ रही है, हर जगह प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जल्द से जल्द कोरोना वायरस को खत्म करने में लगा है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास जारी हैं.

नीमच| कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है. मध्य प्रदेश शासन के सचिव बी चंद्रशेखर ने जिले के जावद का दौरा किया, जहां वे जावद के क्वारंटाइन सेंटर भी पहुंचे. साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया.

जावद में कोरोना संक्रमण के लगातार नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इसको लेकर जावद आईजी, कमिश्‍नर और उच्‍च अधिकारियों की आवाजाही जारी है. मप्र शासन के सचिव बी चन्‍द्रशेखर जावद पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान चंद्रशेखर ने जावद में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ने पर चिंता जताई, साथ ही उन्होंने जावद के खिमेसरा विहार में स्‍थापित क्‍वारंटाइन सेन्‍टर का भी निरीक्षण किया.

क्वारंटाइन सेंटर में निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मरीजों की भोजन व्‍यवस्‍था, चाय-नाश्‍ता समेत अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया. मरीजों ने अवगत कराया कि, उन्‍हें चाय-नाश्‍ता भोजन आदि अच्‍छी गुणवत्‍ता का और समय पर मिल रहा है. भोजन, नाश्‍ते और पेयजल की कोई समस्‍या नहीं है.

इस निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पीएल देवड़ा, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एस कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी भी उपस्थित रहे. सचिव चंद्रशेखर ने मरीजों के भोजन की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान देने के लिए कहा. साथ ही भोजन में जरूरी पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना मरिजों की संख्या बढ़ रही है, हर जगह प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जल्द से जल्द कोरोना वायरस को खत्म करने में लगा है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.