ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, मनासा कृषि उपज मंडी की व्यवस्था सुधारने के एसडीएम ने दिए निर्देश - ईटीवी भारत की खबर का असर

नीमच की कृषि उपज मंडी में किसानों की फसल बारिश में भीगने से किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद एसडीएम ने मंडी पहुंचकर मामले की जांच करने की बात कही है.

मंडी की व्यवस्था सुधारने के एसडीएम ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:57 PM IST

नीमच। बारिश में किसानों की फसल गीली होने से नाराज किसानों ने मनासा कृषि उपज मंडी में हंगामा शुरू कर दिया. जिसके चलते शेड में व्यापारियों द्वारा रखी उपज की कुछ बोरियां बाहर पानी मे फेंक दी गई.

मंडी की व्यवस्था सुधारने के एसडीएम ने दिए निर्देश
उपज के खुले में रखने की वजह से उपज गीली हो रही थी और पशु फसल खाने लगे थे. जिससे मंडी में आने वाले किसान परेशान थे. किसानों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने गंभीरता से दिखाई थी. जिसके बाद एसडीएम ने मंडी पहुंचकर मंडी सचिव को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. साथ ही शेड में लहसुन की खरीदी शुरू कराने और व्यापारियों का माल हटवाने के भी निर्देश दिए.किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी प्रशासन और व्यापारियों की मिली-भगत के चलते किसानों को अपनी उपज का सही दाम भी नहीं मिल पा रहा है. पांच रुपए में मिलने वाले खाने में भी अनियमितता की शिकायत एसडीएम से की है.मंडी सचिव ने कुछ ही दिन में शेड खाली करवाने का लिखित आश्वासन दिया है. तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ. इस पूरे हंगामे के चलते नीलामी काफी देर तक ठप्प रही.

नीमच। बारिश में किसानों की फसल गीली होने से नाराज किसानों ने मनासा कृषि उपज मंडी में हंगामा शुरू कर दिया. जिसके चलते शेड में व्यापारियों द्वारा रखी उपज की कुछ बोरियां बाहर पानी मे फेंक दी गई.

मंडी की व्यवस्था सुधारने के एसडीएम ने दिए निर्देश
उपज के खुले में रखने की वजह से उपज गीली हो रही थी और पशु फसल खाने लगे थे. जिससे मंडी में आने वाले किसान परेशान थे. किसानों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने गंभीरता से दिखाई थी. जिसके बाद एसडीएम ने मंडी पहुंचकर मंडी सचिव को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. साथ ही शेड में लहसुन की खरीदी शुरू कराने और व्यापारियों का माल हटवाने के भी निर्देश दिए.किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी प्रशासन और व्यापारियों की मिली-भगत के चलते किसानों को अपनी उपज का सही दाम भी नहीं मिल पा रहा है. पांच रुपए में मिलने वाले खाने में भी अनियमितता की शिकायत एसडीएम से की है.मंडी सचिव ने कुछ ही दिन में शेड खाली करवाने का लिखित आश्वासन दिया है. तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ. इस पूरे हंगामे के चलते नीलामी काफी देर तक ठप्प रही.
Intro:Etv भारत की खबर का बड़ा ,असर smd पहुचे मौके पर दिया मंडी सचिव को व्यवस्ता सुधारने के दिये निर्देश
Body:Etv भारत की खबर का बड़ा ,असर smd पहुचे मौके पर दिया मंडी सचिव को व्यवस्ता सुधारने के दिये निर्देश




मंडी में 2 घंटे हंगामा, बारिश से भीगी उपज तो आक्रोशित किसानो ने शेड में रखी

व्यापारियों की बोरियां बाहर फेंकी /बारिश में उपज गीली होने से नाराज किसानों ने मनासा कृषि उपज मंडी में हंगामा शुरू कर दिया जिसके चलते शेड में व्यापारियों द्वारा रखी उपज की कुछ बोरियां बाँहर पानी मे फेंक दी। इससे चलते नीलामी काफी देर तक ठप्प रही । नाराज किसानों को समझाने डायल 100 व पुलिस पहुंची बात नहीं बनी तो तहसीलदार और भी पहुंचे। मंडी सचिव ने कुछ ही दिन में शेड खाली करवाने के लिखित आश्वासन दिया तब किसानों का गुस्सा शांत हुआ।वही किसानों का आरोप है के मंडी प्रशासन व व्यापारियों की मिली भगत से परेशानी इस तरह की परेशानी आ रही है जिसके चलते किसानों को अपनी उपज का सही दाम भी नही मिल पा रहा है मौके पर पहुचे
एस डी एम अरविंद माहौर ने मंडी सचिव को दिए निर्देश
ने मंडी सचिव को शेड में लहसुन की खरीदी शुरू कराने और व्यापारियों का माल हटवाने के निर्देश दिए।साथ ही 5 रुपये में मिल रहे भोजन में काफी अनियमितताएं पाई गई -किसानों का आरोप है के सब्जी वाला सडी गली सब्जिये खिलाता है जिसकी smd महोदय ने फटकार लगाते हुए सही से काम करने के निर्देश दिए है


बाइट -sdm -अरविंद माहौर

बाइट -अर्जुन सिंह शक्तावत

बाइट -ईश्वर पाटीदार भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष मनासाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.