ETV Bharat / state

नीमच : बाहर से आने वाले वाहनों को किया जा रहा सेनिटाइज - मनासा नगर परिषद

मनासा नगर परिषद अधिकारी नीता जैन के निर्देश के बाद नगर में बाहर से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है.

Spray sanitizer applied for vehicles coming from outside in neemach
बाहर से आने वाले वाहनों को किया जा रहा सेनिटाइज
author img

By

Published : May 12, 2020, 1:28 AM IST

नीमच। कोरोना वायरस के चलते पिछले 51 दिनों से लॉकडाउन है. साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंस और घरों में रहने के लिए अपील कर रहा है. इसी क्रम में शहरों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. मनासा नगर परिषद अधिकारी नीता जैन के निर्देश के बाद नगर में बाहर से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है.

Spray sanitizer applied for vehicles coming from outside
बाहर से आने वाले वाहनों को किया जा रहा सेनिटाइज

आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने डेमो के रूप मे कोर्ट के पास विकास खंड के सामने सेनिटाइज फवारा लगाया. इसी तरह नगर के मेन रोड रामपुरा मन्दसौर रोड और नीमच रोड से नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को सेनिटाइज करने के लिए नगर के मुख्य स्वागत द्वार के पास फवारा लगाया गया. ताकी नगर मे प्रवेश करने वाले वाहन सेनिटाइज होकर ही नगर में प्रवेश करें.

नीमच। कोरोना वायरस के चलते पिछले 51 दिनों से लॉकडाउन है. साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंस और घरों में रहने के लिए अपील कर रहा है. इसी क्रम में शहरों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. मनासा नगर परिषद अधिकारी नीता जैन के निर्देश के बाद नगर में बाहर से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है.

Spray sanitizer applied for vehicles coming from outside
बाहर से आने वाले वाहनों को किया जा रहा सेनिटाइज

आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने डेमो के रूप मे कोर्ट के पास विकास खंड के सामने सेनिटाइज फवारा लगाया. इसी तरह नगर के मेन रोड रामपुरा मन्दसौर रोड और नीमच रोड से नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को सेनिटाइज करने के लिए नगर के मुख्य स्वागत द्वार के पास फवारा लगाया गया. ताकी नगर मे प्रवेश करने वाले वाहन सेनिटाइज होकर ही नगर में प्रवेश करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.