नीमच। लॉकडाउन के बीच खास तौर पर ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए मजीरिया पंचायत की 'बैंक सखी' गांवों में जाकर विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि और जन-धन खातों की राशि हितग्राहियों के घर पर ही उपलब्ध करवा रही हैं.
इसके अलावा सभी को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के साथ- साथ गरीब व असहाय महिलाओं को मास्क वितरित किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो और सभी सुरक्षित रह सकें.
दरअसल मनासा तहसील मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर मजीरिया गांव की निवासी ललिता गुर्जर ग्रामीणों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रही है. लॉकडाउन के कारण ग्रामीण बैंक संबंधी काम के लिए शहरों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. इसके अलावा गांवों में एटीएम की सुविधा भी नहीं है. ऐसे में परेशानी झेल रहे ग्रामीणों के लिए बैंक सखी बड़ी मददगार सबित हो रही हैं.