नीमच। कंजार्डा पठार गांवों के रहवासियों ने मनासा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है, इस ज्ञापन में शिकायत की गई है कि, सौर ऊर्जा कंपनी पर उन्हें आशंका हैं कि, वो उनकी कृषि भूमि का अधिग्रहण कर सकती हैं. इसी आशंका के चलते एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने भूमि का अधिग्रहण होने से बेरोजगार होने की चिंता व्यक्त कर इसे रोकने की मांग की है.
तहसील अंतर्गत ग्राम कंजार्डा, झोपड़िया, चौकड़ी, बरखेड़ा के नागरिकों ने सौर ऊर्जा संयंत्र कंपनी द्वारा कृषि भूमियों को अधिग्रहित करने की आशंका जाहिर की है. ज्ञापन सौंपकर मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि, वे सभी छोटे काश्तकार हैं और उनकी आजीविका का एक मात्र साधन भी कृषि भूमि ही है. विगत कुछ दिनों से राजस्व विभाग और सौर ऊर्जा कंपनी के लोग संयत्र स्थापना के लिए क्षेत्र की कृषि भूमियों को अधिग्रहण करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे किसानों में चिंता का वातावरण निर्मित हो रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि, कृषि भूमि अधिग्रहण कर ली जाती है, तो परिवार को बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है. इस संबंध में 2 अक्टूबर की ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित कर विरोध का निर्णय भी लिया गया है. ग्रामवासियों ने एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.