ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते गांव में भरा पानी, रेस्क्यू कर लोगों को निकाला

रामपुरा तहसील में 15 फीट पानी भर जाने के कारण कुछ लोग फंस गए, जिसको लेकर प्रशासन रेस्क्यू किया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 3:14 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:34 AM IST

बाढ़ से बेहाल रामपुरा तहसील रेस्क्यू कर लोगों को निकाला बाहर

नींमच। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं जिले की रामपुरा तहसील में भी 74 इंच से अधिक बारिश होने से बस स्टैंड से लेकर लालबाग तक करीब 15 फीट पानी भरा हुआ है. जिसके चलते दुकान, अस्पताल और मकान सभी जलमग्न हो गए हैं. इतना ही नहीं कई छात्रावास सहित मकान डूब गए हैं.

पानी-पानी हुआ रामपुरा तहसील

प्रशासन ने रात को करीब 12 बजे से लेकर सुबह तक रेस्क्यू किया. मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम के साथ स्थानीय मछुवारों ने कड़ी मशक्कत के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला. मछुवारों के मुताबिक करीब 24 नाव में सभी लोगों को बिठा कर सुरक्षति स्थान पर पहुंचाया गया है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही पानी की आवक ज्यादा हुई तो लोग घबरा कर अपने घर से बाहर निकल गए. कई सामाजिक संगठन और निजी सहयोग से लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

इस मामलें में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है, न ही कोई कार्यकर्ता, लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रिंगवाल पर घूम रहे हैं. इस बीच जिला कलेक्टर अजय गंगवार , पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, एडीएम विनय कुमार धोखा, मनासा एसडीएम अरविंद माहौर, एसडीओपी रविकुमार अंब, रामपुरा थाना प्रभारी कमलेश गोड और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया.

नींमच। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं जिले की रामपुरा तहसील में भी 74 इंच से अधिक बारिश होने से बस स्टैंड से लेकर लालबाग तक करीब 15 फीट पानी भरा हुआ है. जिसके चलते दुकान, अस्पताल और मकान सभी जलमग्न हो गए हैं. इतना ही नहीं कई छात्रावास सहित मकान डूब गए हैं.

पानी-पानी हुआ रामपुरा तहसील

प्रशासन ने रात को करीब 12 बजे से लेकर सुबह तक रेस्क्यू किया. मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम के साथ स्थानीय मछुवारों ने कड़ी मशक्कत के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला. मछुवारों के मुताबिक करीब 24 नाव में सभी लोगों को बिठा कर सुरक्षति स्थान पर पहुंचाया गया है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही पानी की आवक ज्यादा हुई तो लोग घबरा कर अपने घर से बाहर निकल गए. कई सामाजिक संगठन और निजी सहयोग से लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

इस मामलें में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है, न ही कोई कार्यकर्ता, लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रिंगवाल पर घूम रहे हैं. इस बीच जिला कलेक्टर अजय गंगवार , पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, एडीएम विनय कुमार धोखा, मनासा एसडीएम अरविंद माहौर, एसडीओपी रविकुमार अंब, रामपुरा थाना प्रभारी कमलेश गोड और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया.

Intro:पानी पानी हुवा रामपुरा ,बाड़ से हाल बेहाल etv की टीम ने लिया बाड़ का जायजा करोड़ो का नुकसानBody:रामपुरा । नींमच जिले की रामपुरा तहसील में 74 इंच करिब अधिक बारिश होने से पानी की निकासी नही से रिंगवाल कई दीवाल टूटने से गांधीसागर का पानी बस स्टैंड से लेकर लालबाग तंक करीब 15 फिट पानी भरा हुआ है । जिसके चलते दुकाने मकान सभी जलमग्न हो गए है । वही अस्पताल ,दूरभाष केंद्र ,अस्पताल ,छात्रावास सहित कई मकान दुब गए है । प्रशासन ने रात को करीब 12 बजे से लेकर सुबह तक रेस्क्यू किया गया वही ndrf, crpf,की मोकै पर टीम व वहां के स्थानीय मछुवारे ने कडी मशककत.के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला मछुवारों के मुताबिक करीब 24 नाव मे बिठा गई वही सभी लोगो को सुरक्षति स्थान पर पहुचा दिया लोगो के रुकने के लिए स्कूलो धर्मशाला ,व अन्य शासकीय भवन में ठहराया गया है । बताया जा रहा है कि जैसे ही पानी की आवक ज्यादा हुई तो लोग घबरा कर अपने घर से जैसे ही भाग निकले । व कई सामाजिक संघटन व निजी सहयोग से लोगो के लिए भोजन की वव्यस्ता की जा रही है ,जब etv की टीम ने नाव के सहारे मौके जायजा लिया तो रिंगवाल पर लोगो का जमावड़ा था न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे । नही कोई रोकने वाला कार्यकर्ता लोग जान जोखिम में डालकर रिंगवाल पर घूम रहे थे । इस बीच जिला कलेक्टर अजय गंगवार , पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर , एडीएम विनय कुमार धोखा , रात्रि को पहुंच गए व सुबह मनासा एसडीएम अरविंद माहौर , एसडीओपी रविकुमार अंब रामपुरा थाना प्रभारी कमलेश गोड व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कई नेताओं ने मौके पर पहुंच मोके का जायजा लिया ,

वही कल मौके का जायजा लेने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराडा रामपुरा सहित बाड़ पीड़ित गाँव का जायजा लेने

बाइट-नासिर मंसूरी रामपुरा

बाइट-दिनेश पडायपंथी रामपुरा

बाइट-जितेंद्र जागीरदार नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामपुराConclusion:
Last Updated : Sep 16, 2019, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.