नीमच। जहां एक ओर कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में कैद हैं. वहीं इस भीषण गर्मी में कोरोना जैसी महामारी से देश और समाज की रक्षा में 24 घंटे लगे सभी कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना कुकडेश्वर में पुष्पहार से स्वागत कर गमछा भेंट किया और छाछ का भी वितरण किया.
कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा की प्रदेश आप सभी का सदैव हृदय से आभारी रहेगा और सभी कोरोना योद्धाओं के कारण ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर कुकड़ेश्वर टीआई केसी चौहान सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.