नीमच। शहर में गुरूवार को आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई, बारिश में कई जगह पेड़ धराशाई हो गए और विद्युत पोल टूट गए. पिछले 4 दिनों से जिले में रूक-रूककर अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है. वहीं इसी क्रम में गुरूवार को भी तेज बारिश के साथ हवाएं चली. जिसके कारण जनपद पंचायत में लगा सालों पुराना पेड़ टूटकर गिर गया.
साथ ही सिंगोली कस्बे में तेज हवाओं के कारण घर पर लगे चादर हवा में उड़ गए और विद्युत पोल टूटकर गिर गए. सिंगोली में तेज हवा बारिश के कारण ग्रामीण का कच्चा मकान भी गिर गया. वहीं जिले के रतनगढ़, जावद, सरवानिया महाराज, डिकेन, सिंगोली, नयागांव, रामपुरा, मनासा, कुकड़ेश्वर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई.
गुरूवार दोपहर करीब 2.30 बजे मौसम एक बार फिर बदला और आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. करीब 15 मिनट से ज्यादा समय तक बारिश हुई. हवाओं और तेज बारिश के कारण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली. इसे प्री-मानसून बारिश बताया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसी बारिश देखी जा रही है. जहां तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश हो रही है. इसे प्रदेश का प्री मानसून बताया जा रहा है. जहां इस प्री मानसून की वजह से लोगों को राहत मिली है, वहीं इसके तेज आंधी और तूफान के साथ आने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है.
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है. वहीं इस समय से पहले की बारिश से कई फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है. जिससे किसान भी परेशान हो रहे हैं.