ETV Bharat / state

नीमच में आफत की बारिश कई इलाकों में पानी भरा, प्रशासन ने खाली कराए कई गांव - mp news

नीमच जिले में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. हालात ये है कि प्रशासन ने कई गांव खाली करा दिये है. गांधी सागर डैम में लगातार पानी के बढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है.

आफत की बारिश से लोग हुए बेहाल
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 3:17 PM IST

नीमच। पिछले तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. जिले के सैकड़ों गांव का पिछले 48 घंटों से जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा चुका है. सबसे भयावह स्थिति रामपुरा नगर की है. हालात ये है कि सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई रिंगवाल के बावजूद भी शहर में पानी घुस गया है.

आफत की बारिश से लोग हुए बेहाल

शहर में जलमग्न की स्थिति को देखते हुए रामपुरा नगर में प्रशासन ने सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया है. कलेक्टर एसपी रामपुरा में ही रात भर मौजूद रहे. जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोगों को निचली बस्तियों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को भोपाल से बुलाया गया है. गांधी सागर डैम क्षेत्र के कई गांव में लोग देर रात तक फंसे हुए थे. जिनका खाने-पीने का इंतजाम भी नहीं था. लोगों को पूरी रात छत पर गुजारनी पड़ी. हालांकि जिले का प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन गांधी सागर डैम में लगातार पानी के बढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं. जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. आलम ये है कि जिले का रेल संपर्क मध्य प्रदेश से टूटा हुआ है. मंदसोर रतलाम की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां रद्द की गई है.

नीमच। पिछले तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. जिले के सैकड़ों गांव का पिछले 48 घंटों से जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा चुका है. सबसे भयावह स्थिति रामपुरा नगर की है. हालात ये है कि सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई रिंगवाल के बावजूद भी शहर में पानी घुस गया है.

आफत की बारिश से लोग हुए बेहाल

शहर में जलमग्न की स्थिति को देखते हुए रामपुरा नगर में प्रशासन ने सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया है. कलेक्टर एसपी रामपुरा में ही रात भर मौजूद रहे. जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोगों को निचली बस्तियों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को भोपाल से बुलाया गया है. गांधी सागर डैम क्षेत्र के कई गांव में लोग देर रात तक फंसे हुए थे. जिनका खाने-पीने का इंतजाम भी नहीं था. लोगों को पूरी रात छत पर गुजारनी पड़ी. हालांकि जिले का प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन गांधी सागर डैम में लगातार पानी के बढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं. जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. आलम ये है कि जिले का रेल संपर्क मध्य प्रदेश से टूटा हुआ है. मंदसोर रतलाम की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां रद्द की गई है.

Intro:नीमच। पिछले 3 दिन से हो रही लगातार बारिश ने जिले का जनजीवन पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। जिले के सैकड़ों गांव का पिछले 48 घंटों से जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा हुआ है । सबसे भयावह स्थिति रामपुरा नगर की है जहां इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब सुरक्षा के लिए बनाई गई रिंग वाल को क्रॉस करके पानी शहर में घुसा है । Body:इसके चलते शहर के दर्जनभर बस्तियों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहले से ही प्रशासन ने पहुंचा दिया था रामपुरा में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। गांधी सागर डूब क्षेत्र से सटे दर्जन भर गांव से करीब ढाई हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है वहीं जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोगों को निचली बस्तियों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है । Conclusion:कलेक्टर एसपी रामपुरा में ही रात भर मौजूद रहे हैं । बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को भोपाल से बुलाया गया है। गांधी सागर डैम क्षेत्र के कई गांव में लोग देर रात तक फंसे हुए थे जिनका खाने-पीने का इंतजाम भी नहीं था लो पूरी रात छत पर गुजार रहे हैं जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ उनकी धड़के ने भी बढ़ रही है । हालांकि जिले का प्रशासन पूरी तरह सतर्क है मगर गांधी सागर डैम में लगातार पानी के बढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं । उधर जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियां व नाले उफान पर चल रहे हैं वह बारिश का दौर भी बदस्तूर जारी है । जिले का रेल संपर्क मध्य प्रदेश से टूटा हुआ है मंदसोर रतलाम की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां रद्द की गई है।
Last Updated : Sep 15, 2019, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.