नीमच। जिले में हो रही आफत की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है. किसानों की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई है, जिसके कारण किसान परेशान है. जिले के किसानों ने सरकार से तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
बारिश का कहर जिलें में इस तरह बरसा कि सोयबीन,मक्का, उड़द समेत सभी फसलें नष्ट हो चुकी हैं. किसानों का कहना कि जो थोड़ी बहुत फसल बची है उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि उसे कोई व्यापारी नहीं खरीदेगा. किसानों का कहना है कि निकली फसल से लागत तक निकलना मुश्किल है. ऐसे में सरकार को फसलों का मुआवजा जरुर मिलना चाहिए.
किसानों का आरोप है कि अभी तक जिले में फसलों की खराबी का कोई सर्वे नही हुआ है. ना ही किसी बीमा कंपनी ने सर्वे के लिए आई है. कमलनाथ सरकार को जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देना चाहिए.