नीमच। इस समय प्रदेश में पुलिस कई अपराधों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़ी पिपलिया में शराब बनाने के ठिकाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में पुलिस ने 3000 लीटर कच्ची शराब बनाने का लहान जब्त किया है. नीमच एसपी मनोज कुमार राय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिवहन करने वाले बदमाश और बिना लाइसेंस स्प्रिट बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
जिसके बाद से ही सभी थाना प्रभारियोें द्वारा अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले बदमाशों खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इसमें मनासा थाना प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम हाड़ी पिपलिया में अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी. यहां से लगभग 10 ड्रम और 80 केन में शराब बनाने के लिए तैयार किया गया लगभग 3000 लीटर लहान नष्ट किया गया है. जिसकी कीमत 3 लाख रूपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.