नीमच। जिले की मनासा में अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें घर से भागे लड़का- लड़की का उनके माता- पिता ने श्राद्ध कर दिया. इतना ही नहीं, बाकायदा शोक पत्रिका भी बंटवाई गई. वहीं दोनों लड़का-लड़की का कहना है कि, वो दोनों साथ रहना चाहते है और दोनों ने शादी भी कर ली है.
प्रेमी जोड़े का परिजनों ने किया श्राद्ध
कुकड़ेश्वर थाने से लगे ग्राम पंचायत के हनुमंतिया की लड़की और खेड़ली गांव का लड़का दोनों 15 सितंबर की रात को घर से बिना बताए रफूचक्कर हो गए थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लड़की के परिजनों ने 16 सितंबर को कुकड़ेश्वर थाने में की थी. थाना प्रभारी कैलाश चौहान द्वारा दोनों को मंदसौर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. लड़की की उम्र 19 साल और लड़के की उम्र 20 साल बताई जा रही है.
मंदसौर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों के बयान लिए हैं. संतोष ने बताया कि, वो घर से लड़के के साथ खुद की इच्छा से गई है. साथ ही लड़की ने लड़के के साथ रहने की ईच्छा भी जाहिर की. लड़की ने बताया कि, वो दोनों मंदसौर में घूम फिर रहे थे. उन्हें कुकड़ेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया. वकीलों का सहारा लेकर उन्होंने कोर्ट में शादी कर ली है. जिसके सारे दस्तावेज उन्होंने कुकड़ेश्वर थाने में पेश किए हैं. लड़के ने बताया कि, उसने मर्जी से लड़की से शादी की है. दोनों पति-पत्नी की तरह रहेंगे.
पर इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने श्राद्ध कर पत्रिका छपवाकर परिजनों वा रिश्तेदारों में बांट दी. वहीं परिजनों ने बताया कि आज के बाद लड़की मर चुकी है. इस घटना का सोशल मीडिया पर जिंदा लड़की की शोक पत्रिका का फोटो जमकर वायरल हो रहा है.