नीमच। कैंट पुलिस ने 3 दिन पहले नगर पालिका की कचरा ट्रॉली को चोरी करने वालों को ट्रॉली सहित गिरफ्तार कर लिया है. 3 दिन पहले नगर पालिका कर्मचारी अरविंद कुमार व्यास ने कैंट थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी, उन्होंने पुलिस को बताया था नगर पालिका की ट्रैक्टर-ट्रॉली सब्जी मंडी के पास रोज खड़ी की जाती है. रात में कोई अज्ञात व्यक्ति एक ट्रॉली को चोरी कर ले गया.
शिकायत के आधार पर कैंट पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान और टीम ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी पंचम प्रजापति और अनिल मेघवाल को चोरी की ट्रॉली के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने बताया कि आरोपियों ने ट्रॉली इसलिए चोरी करना बताया कि ग्वालटोली के पास बरूखेड़ा रोड पर आरोपी पंचम का ईंट का भट्टा है, उसे ईंट सप्लाई के लिए ट्रॉली की जरूरत थी, इसलिए आरोपियों ने नगर पालिका की कचरा ट्रॉली को चोरी करने की घटना को अंजाम दिया.