नीमच। नीमच जिले की मनासा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर को गिरफ्तार करने के सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से चोरी की 4 बाइक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, एसडीओपी संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा थाना के सामने रामपुरा नाका पर सघन वाहन चैकिंग की जा रही थी. वाहन चैकिंग के दौरान मंदसौर नाका तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आ रहे थे. जिन्होंने पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर दोनों के पास गाड़ी के कागजात नहीं मिले.
पुलिस ने विनोद पिता लालाराम गुर्जर (23 साल) निमेलकी थाना और फकीरचंद पिता बाबूलाल भील (29 साल) निपरोत पिपरिया थाना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बाइक को 31 अगस्त को पोखरदा से चोरी करना बताया. वहीं आरोपियों की निशादेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की गई है.
इस कार्रवाई में मनासा थाना प्रभारी केएल दांगी, दीवान सिंह चौहान, रमेश मोरी, डालचंद बोरासी, नरेन्द्र नागदा, देवेन्द्र गुर्जर, लोकश चौधरी, पंकज भलवारा, मनोहर भाटी, धर्मेन्द्र सिंह, कुमकुम, अनिल धनगर, घनश्याम माली, विजय गुनेरा, जितेन्द्र जाटव, राकेश मीणा, नरेन्द्र मालवीय, देवेन्द्र चौहान की अहम भूमिका रही.