नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के नाली गुर्जर गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना करीब शाम 4 बजे की है, जहां 38 वर्षीय नाथू लाल अपने निर्माणाधीन मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी निकालने के लिए गया था, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गया. देखते ही देखते पूरा घर मातम में तब्दील हो गया. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये है पूरी घटना
दरअसल निर्माणाधीन मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में बरसात की वजह से पानी भर गया था, जिसे निकालने के लिए युवक ने करंट के तार को हाथ में लेकर मोटर लगाने के लिए गड्ढे के पास गया था, लेकिन अचानक युवक का पांव फिसल गया और हाथ में रखा तार खड्डे में गिर गया, जिससे खड्डे में करंट फैल गया. करंट फैलने से युवक चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
इस घटना की सूचना लगते ही परिजनों ने तत्काल घायल युवक को रामपुरा सिवल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसके मृत घोषित कर दिया था. फिलहाल युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.