ETV Bharat / state

जनता क‌र्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन, घर के बाहर बजाए गए बर्तन - जनता क‌र्फ्यू को लेकर प्रशासन अलर्ट

जनता कर्फ्यू का नीमच के मनासा में अभूतपूर्व असर है. कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में मनासा का जनमानस तन मन से लगा है. लोगों ने खुद को घरों त‍क सीमित रखा है और बाजार बंद किए हैं.

People played utensils outside the house due to public curfew in neemuch
लोगों ने घर के बाहर बजाए बर्तन
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 6:04 PM IST

नीमच। जनता कर्फ्यू का नीमच के मनासा में अभूतपूर्व असर है. कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में मनासा का जनमानस तन मन से लगा है. लोगों ने खुद को घरों त‍क सीमित रखा है और बाजार बंद रखा. बता दें शाम तक नीमच जिले को भी लॉकडाउन का आदेश जारी हो सकता है.

लोगों ने घर के बाहर बजाए बर्तन

नीमच में सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद हैं. कोरोना को हराने में जुटे योद्धा मुस्‍तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे हैं. वहींं जिले भर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इस के अलावा नगर परिषद ने पूरे शहर मेंं स्वच्छता के लिए दवाइयों का छिड़काव भी करवाया है.

बाहर से आने वाले व्यक्तियों को समझाइश देकर घरो में रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं नीमच जिले के सभी सरकारी अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं. साथ ही इस बन्द को ओर आगे बढ़ाने के लिए लगातार अधिकारी प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.