नीमच। देशभर में बर्ड फ्लू की दहशत के बीच मनासा विकासखंड क्षेत्र में पक्षियों के मरने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते लोगों में बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर भय पैदा हो गया है, क्षेत्र में कौए,बगुले और बुलबुल के साथ ही बटेर व मोर की मौत हो रही है, पक्षियों के मरने की सूचना पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट होकर उनके नष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है, वहीं एतियात के तौर पर गांवों में प्रशासन ने निगरानी रखने के लिए कमेटी भी बनाई है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पक्षियों की मौत की अपडेट कंट्रोल रूम पर दिन में दो से तीन बार दे रहे हैं, अभी तक 6 दिनों में मनासा क्षेत्र में 42 पक्षियों की मौत हो चुकी है, प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने एवं एतियात बरतने के लिए एसडीएम द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं.
कौओं के साथ ही मोर और बटेर की मौत
8 जनवरी से 13 जनवरी तक 24 कौओं की मौत हुई है, वहीं 6 कबूतर, 3 बटेर, 1 मोर, 2 बुलबुल, 4 बगुले, 2 बाज, की मौत हो चुकी है, जिनका पशु चिकित्सा विभाग एवं राजस्व विभाग के द्वारा उन्हे दफनाया जा रहा है.इस सबंध मे पशु चिकित्सक व नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पाटीदार ने बताया कि 6 दिनों में 42 पक्षियों की मौत हो चुकी है, गांवों में एहतियात के तौर पर सभी विभागों को सलाह दी जा रही है, कि पक्षियों की मौत की सूचना मिलने पर वो तत्काल पहुंचे, और उनका उसी स्थान पर डिस्पोजल करें, वहीं डिस्पोजल के दौरान हाथों में ग्लब्स पहने, मुंह पर मास्क लगाएं और नष्टीकरण के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, नोडल अधिकारी पाटीदार ने बताया कि मनासा मे कंट्रोल रूम बना गया है, मृत पक्षियो के बारे मे ग्रामीण कंट्रोल रूम के 9755068252, पर फोन कर सूचना दे सकते हैं.