ETV Bharat / state

फिर हुई मानवता शर्मसार, घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरी शवयात्रा

नीमच में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. शमशान के रास्ते में पानी भरा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है.

मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:10 PM IST

नीमच। मानवता को शर्मसार करने वाली ये तस्वीर इस बात की गवाह है कि लोग मरने के बाद सुकून से अपनी आखिरी मंजिल पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव रगस पुरिया से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां एक शव यात्रा के दौरान लोगों को शव शमशान ले जाने के लिए घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा.


प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि शमशान जाने के रास्ते पर करीब 4 फीट तक पानी भरा है, जिसके चलते लोगों को पास के खेतों में होकर पत्थर की दीवार कूदकर जाना पड़ता है. इतना ही नहीं श्मशान के चारों ओर भी पानी भरा रहता है जिससे अंतिम संस्कार के दौरान परिजन व ग्रामीण पूरे समय तक पानी में ही खड़े रहते हैं.

dead, cremation
शव को घुटनों तक भरे पानी में ले जाते लोग


दरअसल मनासा तहसील की आमद पंचायत के रस पुरिया गांव में शमशान के नजदीक एक तालाब बना है बारिश के दौरान तालाब लबालब हो जाने से जो हालात बनते हैं इस तकनीकी खामी का खामियाजा आसपास लोगों को भुगतना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों को कई शिकायतें की मगर आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली है.

मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर


ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान जाने वाले रास्ते की हाइट बढ़ा दी जाए तो उससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा, नहीं तो जब तक तालाब में पानी भरा रहेगा यही हालात बने रहेंगे. वहीं विधायक जी यह कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए कि उनकी नजर में ऐसा कोई मामले सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा है तो वह इसकी जांच जरुर कराएंगें. विधायक जी ने तो यह कहकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी लेकिन देखना यह होगा कि क्या यहां हालात बेहतर होंगें या लोगों को इसी तरह जूझना होगा.

नीमच। मानवता को शर्मसार करने वाली ये तस्वीर इस बात की गवाह है कि लोग मरने के बाद सुकून से अपनी आखिरी मंजिल पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव रगस पुरिया से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां एक शव यात्रा के दौरान लोगों को शव शमशान ले जाने के लिए घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा.


प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि शमशान जाने के रास्ते पर करीब 4 फीट तक पानी भरा है, जिसके चलते लोगों को पास के खेतों में होकर पत्थर की दीवार कूदकर जाना पड़ता है. इतना ही नहीं श्मशान के चारों ओर भी पानी भरा रहता है जिससे अंतिम संस्कार के दौरान परिजन व ग्रामीण पूरे समय तक पानी में ही खड़े रहते हैं.

dead, cremation
शव को घुटनों तक भरे पानी में ले जाते लोग


दरअसल मनासा तहसील की आमद पंचायत के रस पुरिया गांव में शमशान के नजदीक एक तालाब बना है बारिश के दौरान तालाब लबालब हो जाने से जो हालात बनते हैं इस तकनीकी खामी का खामियाजा आसपास लोगों को भुगतना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों को कई शिकायतें की मगर आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली है.

मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर


ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान जाने वाले रास्ते की हाइट बढ़ा दी जाए तो उससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा, नहीं तो जब तक तालाब में पानी भरा रहेगा यही हालात बने रहेंगे. वहीं विधायक जी यह कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए कि उनकी नजर में ऐसा कोई मामले सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा है तो वह इसकी जांच जरुर कराएंगें. विधायक जी ने तो यह कहकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी लेकिन देखना यह होगा कि क्या यहां हालात बेहतर होंगें या लोगों को इसी तरह जूझना होगा.

Intro:फिर हुई मानवता शर्मसार ,मुर्दा मरने के बाद भी नही पहुँच पाता श्मशान Body:फिर हुई मानवता शर्मसार
लोगो को मरने के बाद भी नहीसुकून से श्मशान तक नही पहुचाया जा सकता


नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव रगस पुरिया से बड़ी ही शर्मनाक तस्वीर सामने आ रही है यहां लोगों को मरने के बाद भी सकून से शमशान तक नहीं पहुंचाया जा सका है हालात यह है शमशान जाने के रास्ते पर करीब 4 फीट तक पानी भरा है जिसके चलते लोग पास के खेतों में होकर पत्थर की दीवाल कूदकर जाना पड़ता है इतना ही नहीं श्मशान के चारों ओर भी पानी भरा रहता है जिससे अंतिम संस्कार के दौरान परिजन व ग्रामीण पूरे समय तक पानी में ही खड़े रहते हैं जिससे काफी परेशानी होती है

दरअसल मनासा तहसील की आमद पंचायत के रस पुरिया गांव में शमशान के नजदीक एक तालाब बना है बारिश के दौरान तालाब लबालब हो जाने से जो हालात बनते हैं इस तकनीकी खामी का खामियाजा आसपास के कुछ खेतों वालो को भी भुगतना पड़ता है इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों को कई शिकायतें की मगर आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली ग्रामीणों का कहना है कि शमशान जाने वाले रास्ते की हाइट बढ़ा दी जाए तो उससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा नहीं तो जब तक तालाब में पानी भरा रहेगा या हालात तब तक बने रहते हैं

बाइट -1 प्रताप मेघवाल

बाइट-2 रामप्रसाद मेघवाल

बाइट -3 भागवंती बाई

बाइट-4 प्रकाश मेघवाल

बाइट -5 रुघनाथ मेघवाल

बाइट -7 विधायक -माधव मारू मनासा विधान सभा क्षेत्र


Etv भारत के लिए मंगल कुशवाह मनासा की रिपोर्टConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.