नीमच। जिले की मनासा तहसील में पिछले कई दिनों से पटवारी ओम प्रकाश शर्मा नायब तहसीलदार की कुर्सी पर कब्जा किये बैठा है या यूं कहें कि वो नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर ही अपना पूरा काम निपटा रहा था, जबकि पटवारी के लिए अलग से कमरा मिला है. जहां दूसरे पटवारी भी बैठते हैं.
मनासा के पटवारी ओम प्रकाश शर्मा पलासिया में पदस्थ हैं, जो कृषि संबंधी कार्य देखते हैं. पिछले कई दिनों से ओम प्रकाश शर्मा नायब तहसीलदार मनासा की कुर्सी पर बैठकर अपना काम कर रहे हैं. जब पटवारी से इस बावत पूछा गया तो उनका कहना था कि मेरे बैठने की उचित जगह नहीं थी और मुझे कार्य भी करना था. मैं वरिष्ठ पटवारी हूं, 30 वर्ष से नौकरी कर रहा हूं. इसलिए मेरा पद नायब तहसीलदार से कम नहीं है.
इस मामले में एसडीएम मनीष कुमार जैन का कहना है कि पटवारी ने कुर्सी की मर्यादा भंग किया है. पटवारी के खिलाफ सूचना पत्र जारी कर चेतावनी दी जाएगी. ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करे, नहीं तो उचित कार्रवाई की जाएगी.