ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठा पटवारी, कहा- बराबरी का रखता हूं ओहदा

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:49 AM IST

नीमच जिले की मनासा तहसील में एक पटवारी नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर कार्य कर रहा है. जिसकी अधिकारियों को किसी प्रकार की भनक भी नहीं थी. वहीं जब एसडीएम को इस बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने पटवारी को समझाइश देने की बात कही है.

manasa-patwari-working-sitting-on-the-post-of-tehsildar
नायब तहसीलदार की कुर्सी पर पटवारी

नीमच। जिले की मनासा तहसील में पिछले कई दिनों से पटवारी ओम प्रकाश शर्मा नायब तहसीलदार की कुर्सी पर कब्जा किये बैठा है या यूं कहें कि वो नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर ही अपना पूरा काम निपटा रहा था, जबकि पटवारी के लिए अलग से कमरा मिला है. जहां दूसरे पटवारी भी बैठते हैं.

एसडीएम मनीष कुमार जैन

मनासा के पटवारी ओम प्रकाश शर्मा पलासिया में पदस्थ हैं, जो कृषि संबंधी कार्य देखते हैं. पिछले कई दिनों से ओम प्रकाश शर्मा नायब तहसीलदार मनासा की कुर्सी पर बैठकर अपना काम कर रहे हैं. जब पटवारी से इस बावत पूछा गया तो उनका कहना था कि मेरे बैठने की उचित जगह नहीं थी और मुझे कार्य भी करना था. मैं वरिष्ठ पटवारी हूं, 30 वर्ष से नौकरी कर रहा हूं. इसलिए मेरा पद नायब तहसीलदार से कम नहीं है.

इस मामले में एसडीएम मनीष कुमार जैन का कहना है कि पटवारी ने कुर्सी की मर्यादा भंग किया है. पटवारी के खिलाफ सूचना पत्र जारी कर चेतावनी दी जाएगी. ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करे, नहीं तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

नीमच। जिले की मनासा तहसील में पिछले कई दिनों से पटवारी ओम प्रकाश शर्मा नायब तहसीलदार की कुर्सी पर कब्जा किये बैठा है या यूं कहें कि वो नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर ही अपना पूरा काम निपटा रहा था, जबकि पटवारी के लिए अलग से कमरा मिला है. जहां दूसरे पटवारी भी बैठते हैं.

एसडीएम मनीष कुमार जैन

मनासा के पटवारी ओम प्रकाश शर्मा पलासिया में पदस्थ हैं, जो कृषि संबंधी कार्य देखते हैं. पिछले कई दिनों से ओम प्रकाश शर्मा नायब तहसीलदार मनासा की कुर्सी पर बैठकर अपना काम कर रहे हैं. जब पटवारी से इस बावत पूछा गया तो उनका कहना था कि मेरे बैठने की उचित जगह नहीं थी और मुझे कार्य भी करना था. मैं वरिष्ठ पटवारी हूं, 30 वर्ष से नौकरी कर रहा हूं. इसलिए मेरा पद नायब तहसीलदार से कम नहीं है.

इस मामले में एसडीएम मनीष कुमार जैन का कहना है कि पटवारी ने कुर्सी की मर्यादा भंग किया है. पटवारी के खिलाफ सूचना पत्र जारी कर चेतावनी दी जाएगी. ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करे, नहीं तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.