नीमच। कैंट थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ उस वक्त पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर रेप किया, जब उसके परिजन घर से बाहर गये थे. पीड़िता ने घटना की शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घटना के बाद से आरोपी फरार
19 वर्षीय युवती बुधवार शाम करीब 4 बजे अपने घर पर अकेली थी. इस दौरान उसका पड़ोसी मौका पाकर घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने घटना के बाद उसे ये बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी और फरार हो गया.
दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, जांच में जुटी पुलिस
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता ने पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद उन्होंने कैंट थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.