नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र के देवरान गांव में नाग पंचमी के दिन शाम करीब 4 बजे अनोखी घटना घटी, जहां पिछले कई सालों से सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ने वाले 70 साल के बाबूलाल ब्राह्मण को सांप पकड़ने के दौरान सांप के काटने से मौत हो गई.
देवरान निवासी बापू लाल ब्राह्मण पंडिताई के साथ-साथ सांप पकड़ने का काम भी करते थे. रामलाल कछावा के यहां शाम करीब चार बजे सांप पकड़ने गए थे. इस दौरान सांप ने उनको काट लिया. घटना के तुरंत बाद उनके बेटे ज्ञान सिंह और पड़ोसी रामपुरा अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल जाते समय रास्ते में ही बापूलाल ने दम तोड़ दिया.
बापू लाल काफी सालों से सांप पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम करते थे. उनको सांप से डर नहीं लगता था. पर नाग पंचमी के दिन इस तरह की घटना घटी, जिससे पूरे गांव के लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. फिलहाल रामपुरा पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.