ETV Bharat / state

नीमच : तीन हजार पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

नीमच में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में रविवार को 241 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिसमें 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है

number-of-corona-infected-patients-reached-3054-in-neemuch
नीमच कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:18 PM IST

नीमच । जिले में कोरोना संक्रमण जारी है, लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. जिले में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और न ही मास्क पहनकर अधिकतर लोग दिखाई दे रहे हैं. हद तो तब हो गई जब सब्जी, फल और किराना व्यापारी भी बिना मास्क पहनकर सामग्री विक्रिय कर रहे हैं. जिले में अब लोगों को चालानी कार्रवाई का भी खौफ नहीं बचा है.

रविवार को दो लैब से 241 सैंपलों की रिपोर्ट

जिले में रविवार को 241 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिसमें 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 5 दिन बाद रतलाम लैब से 74 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्‍त हुई हैं. जिसमें 6 नए संक्रमित मिले हैं. इनमें लसूड़ीतंवर, वार्ड 13 जावद, देवरी खवासा, खड़ाशेर गली मनासा, महेश्‍वर कॉलोनी मनासा के एक-एक पॉजिटिव सामने आए हैं. इसी के साथ नीमच रिपिड एंटिजैन लैब से 167 की रिपोर्ट प्राप्‍त हुई है. जिसमें एक रामनगर जावद का मरीज मिला. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन्‍हें आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया. इसी के साथ 10 पुराने मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए हैं.

2908 कोरोना मरीज स्वस्थ

अब तक कुल 2908 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में 71 एक्टिव केस हैं. जिनका उपचार किया जा रहा हैं. रतलाम मेडिकल कॉलेज से जांच किट नीमच पहुंच गई हैं. जिससे जांच में तेजी आएगी. संभावना जताई जा रही है कि नई व्‍यवस्‍था से जिले में कोरोना के संक्रमित बढ़ेंगे. ऐसे में आम नागरिकों और प्रशासन को कोरोना के प्रति और सजग होना पड़ेगा, तभी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगा पाएंगे.

नीमच । जिले में कोरोना संक्रमण जारी है, लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. जिले में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और न ही मास्क पहनकर अधिकतर लोग दिखाई दे रहे हैं. हद तो तब हो गई जब सब्जी, फल और किराना व्यापारी भी बिना मास्क पहनकर सामग्री विक्रिय कर रहे हैं. जिले में अब लोगों को चालानी कार्रवाई का भी खौफ नहीं बचा है.

रविवार को दो लैब से 241 सैंपलों की रिपोर्ट

जिले में रविवार को 241 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिसमें 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 5 दिन बाद रतलाम लैब से 74 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्‍त हुई हैं. जिसमें 6 नए संक्रमित मिले हैं. इनमें लसूड़ीतंवर, वार्ड 13 जावद, देवरी खवासा, खड़ाशेर गली मनासा, महेश्‍वर कॉलोनी मनासा के एक-एक पॉजिटिव सामने आए हैं. इसी के साथ नीमच रिपिड एंटिजैन लैब से 167 की रिपोर्ट प्राप्‍त हुई है. जिसमें एक रामनगर जावद का मरीज मिला. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन्‍हें आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया. इसी के साथ 10 पुराने मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए हैं.

2908 कोरोना मरीज स्वस्थ

अब तक कुल 2908 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में 71 एक्टिव केस हैं. जिनका उपचार किया जा रहा हैं. रतलाम मेडिकल कॉलेज से जांच किट नीमच पहुंच गई हैं. जिससे जांच में तेजी आएगी. संभावना जताई जा रही है कि नई व्‍यवस्‍था से जिले में कोरोना के संक्रमित बढ़ेंगे. ऐसे में आम नागरिकों और प्रशासन को कोरोना के प्रति और सजग होना पड़ेगा, तभी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगा पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.