नीमच। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आश्रय गृह संचालित किया जाता है, जिसे किलकारी नाम दिया गया है. आश्रय गृह में बनाए गए नए भवन व गार्डन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान परिसर में मौजूद मूकबधिर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर, एसपी, विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट और महिला बाल विकास विभाग अधिकारी संजय भारद्वाज ने वॉलीवॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलकर बच्चो का मनोरंजन किया.
कलेक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यह आश्रय गृह पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक रोल मॉडल बनेगा, साथ ही यहां निराश्रित बच्चों को बेहतर सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. बच्चों की शिक्षा बेहतर हो इसके लिए बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भर्ती करवाया जाएगा.