नीमच। सरवानिया इलाके में मिले एक कंकाल के अवशेष का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. इस केस में मृतक वहीं संदेही निकला, जिसकी मां ने कहा था कि कपड़े मेरे बेटे के हैं. हत्या भी उसके भतीजे ने ही पत्नी पर बुरी नियत रखने की शंका को लेकर एक महीने पहले की थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाते हुए आरोपी भतीजे काे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को खेत मालिक राजू धाकड़ ने पुलिस को सूचना दी थी कि मेरे खेत में राईडा की फसल में नर कंकाल के अवशेष (हड्डीया, खोपड़ी और कपड़े) पडे़ हैं. इस सूचना पर थाना जावद ने केस दर्ज कर मौके पर मिले कपड़ाें और कंकाल पर कार्रवाई शुरू की. मृतक की मां के बयान के मुताबकि मृतक मानसिंह को गोविंद के साथ जाते हुए देखा गया था.
केस में जब आरोपी गोविंद से पुछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकर बताया कि मैं अपने परिवार के साथ बंशीलाल के घर के सामने आग ताप रहे थे. रात करीब 10 बजे सभी लोग अपने-अपने घर चले गए. मृतक मानसिंह अपने घर में से कुछ देर बाद फोन पर बातचीत करता हुआ बाहर निकला, तो मैंने मानसिंह की आवाज सुनकर अपने घर से बाहर आकर देखा तो मानसिंह रोड पर अकेला ही जोर-जोर से बात कर रहा था, जो शराब के नशे में था.
इसके बाद गोविंद ने मौका पाते ही उसे राजु के खेत के कुंए पर ले जाकर पिछे से सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी. फिर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को राईडा के खेत में छुपा दिया और मानसिंह का मोबाईल कुंए में फेक दिया गया. आरोपी गोविंद ने बताया गया कि वह कुछ दिनो के लिए गांव से बाहर अपने रिश्तेदारों के घर गया था.