नीमच। मनासा थाना पुलिस टीम ने बुधवार को पुलिस कॉलोनी रोड पर एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश दी. पुलिस ने छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है. मौके पर पहुंचे मनासा थाना प्रभारी के एल डांगी और पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है. फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर 8 से 10 लड़के और लड़कियों से कई लोगों को कॉल करवाकर उनके खाते खुलवाने के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करते थे.
50 लाख रुपए तक की ऑनलाइन ठगी: आरोपी लोगों से धोखाधड़ी कर खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे. ज्यादातर खाते राजस्थान में खुलवाए गए हैं. मनासा थाना प्रभारी के एल डांगी ने बताया कि अभी तक इनके खातों से 50 लाख रुपए तक की ऑनलाइन खाते में राशि ट्रांसफर हुई है. वहीं, मौके से तीस मोबाइल और अन्य खाता खोलने सबंधित सामग्री मिली है. सभी लड़के बाहर के रहने वाले हैं, जो यहां किराए के मकान पर रहते थे. (neemuch police arrested accused)
सात आरोपी गिरफ्तार: गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड अभी फरार है. कार्रवाई अभी लगातार जारी है. वहीं जिस मकान में ऑफिस संचालित किया जा रहा था वहां के मकान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही जिस मकान में लड़कियां किराए पर रहती थीं, उस मकान मालिक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है. इस फर्जी ऑनलाइन ठगी में अभी तक 7 लड़कों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी रखी है. (fake call center in neemuch)