ETV Bharat / state

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, सेवादारों से हुई मारपीट, पुलिस कर रही जांच - नीमच न्यूज

नीमच के रतनगढ़ थाना इलाके के जाट क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और सेवादार से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना की खबर मिलने पर कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे, और घटना स्थल का निरीक्षण किया. मामले में सेवादार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

c
c
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 11:01 PM IST

नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना इलाके के जाट क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और सेवादार से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना की खबर मिलने पर कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे, और घटना स्थल का निरीक्षण किया. मामले में सेवादार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

सेवादार को बंधक बनाकर पीटा

जानकारी के अनुसार, रतनगढ़ थाने की जाट चौकी अंतर्गत ग्राम राणावतपुरा में पहाड़ों की तलहटी में नदी के किनारे वर्ग विशेष का धार्मिक स्थल है. जहां पर दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोग पहुंचे और धार्मिक स्थल के सेवादार नूरशाह और उपचार के लिए ठहरे उदयपुर निवासी अब्दुल और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं तीनों को बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ भी की. यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है.

इंदौर सांसद की कार का कटा चालान, कार छोड़कर कार्यकर्ता की बाइक से रवाना हुए शंकर लालवानी

जानकारी के बाद पहुंची पुलिस

सूचना पर रतनगढ टीआई आरसी दांगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सूरजकुमार वर्मा भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. एसपी एसपी सूरजकुमार वर्मा ने बताया कि जिस जगह तोड़फोड़ हुई है वह काफी प्राचीन धार्मिक स्थल है, यहां हर समुदाय के लोग आते हैं, घटना को किसी वर्ग के साथ न जोड़ा जाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना इलाके के जाट क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और सेवादार से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना की खबर मिलने पर कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे, और घटना स्थल का निरीक्षण किया. मामले में सेवादार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

सेवादार को बंधक बनाकर पीटा

जानकारी के अनुसार, रतनगढ़ थाने की जाट चौकी अंतर्गत ग्राम राणावतपुरा में पहाड़ों की तलहटी में नदी के किनारे वर्ग विशेष का धार्मिक स्थल है. जहां पर दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोग पहुंचे और धार्मिक स्थल के सेवादार नूरशाह और उपचार के लिए ठहरे उदयपुर निवासी अब्दुल और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं तीनों को बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ भी की. यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है.

इंदौर सांसद की कार का कटा चालान, कार छोड़कर कार्यकर्ता की बाइक से रवाना हुए शंकर लालवानी

जानकारी के बाद पहुंची पुलिस

सूचना पर रतनगढ टीआई आरसी दांगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सूरजकुमार वर्मा भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. एसपी एसपी सूरजकुमार वर्मा ने बताया कि जिस जगह तोड़फोड़ हुई है वह काफी प्राचीन धार्मिक स्थल है, यहां हर समुदाय के लोग आते हैं, घटना को किसी वर्ग के साथ न जोड़ा जाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.