नीमच। इंसाफ की गुहार लगाने के लिए मनासा के रहने वाले महेश जोशी ने न्याय यात्रा शुरू की है. वह यह यात्रा गाड़ी से भोपाल तक तय करेंगे, और मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाएंगे. दरअसल 7 महीने से महेश जोशी की 22 वर्षीय बेटी लापता है. उन्होंने मनासा थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक बेटी नहीं मिली. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इसके बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में हताश होकर महेश जोशी अब सीएम से मदद की गुहार लगाने जा रहे हैं.
पं.दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू की यात्रा
लापता युवती के बड़े पापा महेश जोशी ने सोमवार सुबह 11.00 बजे से मनासा नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर न्याय यात्रा शुरू की. महेश जोशी का कहना है कि मामा के राज्य में भानजी लापता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में मदद की गुहार के लिए वह मनासा से भोपाल तक करीब 400 किलोमीटर की यात्रा 4 से 5 दिन में तय करेंगे. उन्होंने सरकार से नाराजगी जताते हुए अपनी गाड़ी में कुछ पोस्टर भी लगाए हैं.
मामले की सीबीआई जांच की मांग
इसी मामले में लापता युवती के परिजनों ने गृहमंत्री से भी मुलाकात की थी और मदद की गुहार लगाई थी. महेश जोशी ने कहा, 'हमारी लड़की जिंदा है, मर गई या आरोपियों ने उसे बेच दिया, इस संदर्भ में हमे कोई जानकारी नहीं दी जाती है, सिर्फ गुमराह किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच भी नहीं कर रही है. हम चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो'.
मामला थोड़ा पेचीदा है, लेकिन जांच जारी है. हिरासत में कुछ आरोपी भी लिए गए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने युवती को गांव से उठाकर सिर्फ भादवा माता ले जाकर छोड़ा था, उसके बाद आगे का उन्हें भी कुछ नहीं पता है. इसलिए मामले में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा होगा.
- कन्हैया लाल डांगी, थाना प्रभारी, मनासा