नीमच। चोरों ने अफीम किसानों की रातों की नींद उड़ा दी है. चोरों से फसल को बचाने के लिए हाथ में लाठी-टॉर्च लिए किसान अपनी अफीम की फसलों की दिन-रात चौकीदारी कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवान रात में पेट्रोलिंग करने के साथ किसानों को और कई तरह की सुविधाएं पहुंचा रहे हैं.
मालवांचल में अफीम की पैदावार सबसे ज्यादा होती है. नीमच जिले में अफीम की पैदावार सबसे अधिक होती है. अफीम की फसल केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अंतर्गत आती है. ब्यूरो किसानों को अफीम की फसल उगाने का लाइसेंस देता है. फसल पकने के बाद किसान अफीम निकालकर नारकोटिक्स विभाग के सुपुर्द कर देते हैं.
चोरों की निगाहें अफीम की फसल पर रहती हैं, ऐसे में किसानों को उसकी सुरक्षा करनी पड़ती है, फसल पर लगे डोडो में चीरा लगाकर अफीम निकाली जाती है. इस दौरान पूरे जिले में चोरों का आतंक रहता है. चोर खड़ी फसल से चीरा लगे हुए डोडा ले जाते हैं. और कम मात्रा में अफीम का उत्पादन होने पर किसानों का लाइसेंस रद्द हो जाता है.