ETV Bharat / state

Neemuch dispute नीमच में नाली निर्माण पर दो पक्षों में विवाद, मारपीट में 15 लोग घायल - पूर्व कांग्रेस विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त

नीमच में नाली निर्माण की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, दोनों पक्षों के मारपीट में करीब 15 लोग घायल हो गए. (Neemuch dispute) जिनका नीमच जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

Neemuch dispute
नीमच दो पक्षों में विवाद 15 लोग घायल
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 11:08 PM IST

नीमच। मूलचंद मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान नाली बनाने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठियां और पत्थर चले. जानकारी के अनुसार मूलचंद मार्ग स्थित स्किम नम्बर 7 के काला सैय्यद क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. (Neemuch dispute) इस दौरान नालियों का निर्माण भी हो रहा है. नाली बनाने की बात को लेकर स्थानीय दो पक्षों में विवाद हो गया और एक-दूसरे पर लाठी और पत्थर से हमला कर दिया. जिसमे से 15 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया. घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

Former Congress MLA's car accident
पूर्व कांग्रेस विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त

दोनों पक्षों ने की रिपोर्ट: दोनों गुटों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार आपसी मारपीट में करीब 15 लोग घायल हो गए. घायलों में शेरू शाह पिता नूर शाह, सद्दाम पति खलीलशाह, शकीला पति नारु शाह, इरफान पिता मनु सुरसा, इनायत हुसैन पिता नारुशाह, अकरम पिता नारू शाह, हसन शाह पिता शेरू शाह, मोहम्मद असलम, निदा मोहम्मद, रफीक सा, अकबर शाह पिता याकूब शाह, अकबर शान मोहम्मद पिता अकबर शाह, अमन शाह पिता अकबर शाह, सहित करीब 11 लोग घायल हुए हैं.

MP: बेरहम आशिक! पहले प्रेमिका को पटका फिर मुंह पर मारी लात...आरोपी का घर जमींदोज, TI निलंबित

पूर्व कांग्रेस विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त: नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर की रहने वाली पूर्व कांग्रेस विधायक सविता दीवान शर्मा की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक बुदनी के पास गडरिया नाले के पास उनकी कार को किसी डंफर ने टक्कर मार दी. जिसके चलते उनकी गाड़ी खस्तीग्रस्त हुई है. जिसके बाद उन्हें बंसल अस्पताल में भोपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पूर्व कांग्रेस विधायक सविता दीवान शर्मा किसी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल गई हुई थीं. लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

नीमच। मूलचंद मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान नाली बनाने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठियां और पत्थर चले. जानकारी के अनुसार मूलचंद मार्ग स्थित स्किम नम्बर 7 के काला सैय्यद क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. (Neemuch dispute) इस दौरान नालियों का निर्माण भी हो रहा है. नाली बनाने की बात को लेकर स्थानीय दो पक्षों में विवाद हो गया और एक-दूसरे पर लाठी और पत्थर से हमला कर दिया. जिसमे से 15 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया. घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

Former Congress MLA's car accident
पूर्व कांग्रेस विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त

दोनों पक्षों ने की रिपोर्ट: दोनों गुटों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार आपसी मारपीट में करीब 15 लोग घायल हो गए. घायलों में शेरू शाह पिता नूर शाह, सद्दाम पति खलीलशाह, शकीला पति नारु शाह, इरफान पिता मनु सुरसा, इनायत हुसैन पिता नारुशाह, अकरम पिता नारू शाह, हसन शाह पिता शेरू शाह, मोहम्मद असलम, निदा मोहम्मद, रफीक सा, अकबर शाह पिता याकूब शाह, अकबर शान मोहम्मद पिता अकबर शाह, अमन शाह पिता अकबर शाह, सहित करीब 11 लोग घायल हुए हैं.

MP: बेरहम आशिक! पहले प्रेमिका को पटका फिर मुंह पर मारी लात...आरोपी का घर जमींदोज, TI निलंबित

पूर्व कांग्रेस विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त: नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर की रहने वाली पूर्व कांग्रेस विधायक सविता दीवान शर्मा की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक बुदनी के पास गडरिया नाले के पास उनकी कार को किसी डंफर ने टक्कर मार दी. जिसके चलते उनकी गाड़ी खस्तीग्रस्त हुई है. जिसके बाद उन्हें बंसल अस्पताल में भोपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पूर्व कांग्रेस विधायक सविता दीवान शर्मा किसी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल गई हुई थीं. लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.