नीमच। जिले में एक बार फिर कोरोना संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जिले की सीमा से महज 7 किलोमीटर दूर राजस्थान के निम्बाहेड़ा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. साथ ही मध्यप्रदेश की अंतिम विधानसभा जावद में संक्रमित व्यक्ति का कनेक्शन मिला है. निम्बाहेड़ा में संक्रमित व्यक्ति की नीमच जिले में दो जगह रिश्तेदारी बताई गई है. इससे पहले मंदसौर के पॉजिटिव मरीज से नीमच का कनेक्शन निकलने के बाद प्रशासन हरकत में आया था.
गंभीर स्थिति देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया है. जिले से मात्र 7 किलोमीटर दूरी पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने हल-चल तेज कर दी है. आनन-फानन में बैठक बुलाई गई और दो दिन के लिए जिले को सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया. अब जिले में सुबह 7 से 10 बजे दूध वितरण चालू रहेगा और मेडिकल संस्थान खुले रहेंगे.
फिलहाल जिले को सुरक्षित नहीं माना जा रहा है क्योंकि जिला चारों तरफ से कोरोना संक्रमितों से घिर चुका है. मंदसौर में पहले ही 7 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, उधर रामगज मंडी में भी संक्रमित व्यक्ति मिले हैं. अब नीमच के पड़ोसी नगर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है.