नीमच। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नीमच नारकोटिक्स विंग की टीम ने शनिवार को दो किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को पकड़ा है. जिसकी कीमत चार लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक तस्कर कार के जरिए सीमा पार कर रहे थे. तभी उन्हें नारकोटिक्स विंग ने पकड़ लिया.
इस कार्रावाई में अवैध अफीम जब्त कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच मोहम्मद रऊफ खान और उनकी टीम ने मुखबिर सूचना पर ये कार्रवाई की है. आरोपी मुकेश निवासी राजस्थान और संजीत निवासी मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के साथ रहे 6 शिशु, फिर भी नहीं हुए संक्रमित, कैसे हुआ ये चमत्कार
जानकारी के मुताबिक आरोपी नीमच हाइवे पर जेतपुरा फंटे से एक सफेद रंग की कार से गुजर रहे थे, तभी नारकोटिक्स विंग नीमच ने उन्हें नाकेबंदी कर घेरा और कार से अवैध मादक पदार्थ जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है.