नीमच। नीमच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर पंजाब से शराब लेकर मंदसौर-रतलाम की ओर जा रहा है. इस सूचना पर हर्कियाखाल पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात प्रधान आरक्षक प्रणव तिवारी और उनकी टीम द्वारा उक्त वाहन का इंतजार किया जा रहा था. जैसे यह वाहन पुलिस को दिखा तो इसे सहायता केंद्र के सामने रोका गया. वाहन चालक से पूछताछ की गई तो वह चकमा देने का प्रयास करने लगा.
कंटेनर में छुपाकर रखी थी शराब : जब पुलिस ने कंटेनर को खोलकर चेक किया तो टीम भी असमंजस में पड़ गई. तलाशी में कंटेनर दो पार्ट में खाली मिला. फिर पुलिस ने कंटेनर को अंदर चेक किया तो शराब की पेटियां मिलीं. कंटेनर से 246 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये शराब प्रवीण गुर्जर निवासी चंडीगढ़ द्वारा भेजी जा रही थी. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपी चंपालाल ढाडी भाट (40) निवासी बाडमेर राजस्थान और गोवर्धन जाट (30) निवासी बाडमेर राजस्थान हैं.