नीमच। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए कई नेता नीमच पहुंच रहे हैं. दशहरा मैदान में शाम 4 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व रेल राज्य मंत्री अश्विनी वैष्णव सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भाजपा के अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. सीएम शिवराज के अलावा मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, माधव मारू आदि नीमच पहुंचेंगे. सभा से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किलेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे.
पुलिस प्रशासन अलर्ट : भाजपा द्वारा तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. इसकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं. रविवार को कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित तोलानी सहित भाजपा नेताओं व अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर सभास्थल तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. किलेश्वर महादेव मंदिर के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, जनता के मन की बात जानने के साथ ही अपना आखिरी दांव चलते हुए बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
तैयारियों की समीक्षा : नीमच शहर के दशहरा मैदान पर आमसभा का आयोजन होगा. जिले की प्रभारी मंत्री को उषा ठाकुर उज्जैन संभाग के यात्रा के प्रभारी बंशीलाल गुर्जर विधायक, दिलीप सिंह परिहार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने रविवार को तैयारियों का जायजा लिया. उज्जैन संभाग के जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि मध्यप्रदेश के 5 जिलों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी. इनमें से चौथे नंबर की यात्रा नीमच से प्रारंभ होगी. यात्रा प्रारंभ नीमच से शुरू होकर जावद, मनासा होती हुई, मंदसौर जिले के गांधी सागर तथा गरोठ जाएगी.