नीमच। मध्यप्रदेश में 2023 के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में लगातार सभी पार्टियां बैठक का आयोजन कर रही है. इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अपना वचन पत्र तैयार कर रही है. मंदसौर और नीमच में इसके लिए एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ को प्रभारी बनाया है. नीमच कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पूर्व मंत्री साधौ ने कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही वचन पत्र के लिए अपने सुझाव भी दिए.
शिवराज चला रहे जुमलेबाजी की सरकार: नीमच में कांग्रेस द्वारा हो रहे वचन पत्र तैयार करने के दौरान डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "प्रदेश की जनता में भ्रम फैलाकर जुमलेबाजी की सरकार शिवराज सिंह चला रहें हैं. शिवराज की सरकार सौदेबाजी की सरकार है. ऐसी सरकार कभी जनता की हितैषी नहीं हो सकती है. ओवैसी और झाड़ू वाली आप पार्टी भाजपा की बी पार्टी है. जहां भी कांग्रेस मजबूत होती है, वहां इन बी पार्टी के लोगों को भेज कर जनता को बहलाया फुसलाया जाता है, लेकिन अब जनता शिवराज सरकार की झूठी और खोखली सरकार को समझ चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब प्रदेश की जनता देगी."
MP Assembly Election: कमलनाथ के गढ़ में BJP की सेंधमारी, अमित शाह और जेपी नड्डा का तूफानी दौरा
विजयलक्ष्मी साधौ ने पीएम मोदी पर साधा निशाना: पूर्व मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने इस बैठक के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने देश की सड़कों पर उतरकर आम जनता के मन की बात की है, लेकिन सर्वोच्च पद पर बैठे पीएम मोदी सिर्फ अपने ही मन की बात कर रहे हैं." साधौ ने जिले की प्रभारी मंत्री ऊषा ठाकुर पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा, बंगला–बगीचा समस्या का समाधान प्रदेश सरकार को करना है, लेकिन जिले की प्रभारी मंत्री को यही नहीं पता की इस समस्या का समाधान करेगा कौन. ऐसे में भाजपा के नेता वर्षों से नीमच के बंगला–बगीचा रहवासियों के साथ भी छल कर रहें हैं. बैठक की शुरुआत गांधी भवन में स्तिथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री साधौ का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया.