नीमच। जिले में वायरस से बचने के लिए तरह तरह के इंतजाम किए जा रहे है. वहीं लोगों से कल मार्केट बन्द रखने की और घर से नहीं निकलने की अपील की जा रही है. साथ ही जिले में पड़ने वाले तीर्थ स्थानों पर मेले भी रद्द करवा दिए है. वहीं मनासा एसडीएम एस.आर सोलंकी ने मनासा विकासखण्ड के समस्त मीडियाकर्मियों और जनता से अपील की है कि किसी को भी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिलती है तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दें.
उन्होंने कहा की किसी नगर, ग्राम, मोहल्ला, कस्बा में किसी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर मिलती है तो अनुविभागीय अधिकारी या ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, तहसीलदार, रामपुरा या नायब तहसीलदार कुकडेश्वर या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल सूचना दें. जब तक संबंधित अधिकारियों से कन्फर्म नहीं हो जाता, तब तक आप किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पर कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाह न फैलाएं.
इसी गंभीर स्थिति को निपटने के लिए जगह जगह मास्क वितरण कर जनता से अपील की जा रही है. वही कई जगहों पर इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. वहीं लोगो से पुलिस ने घर से न निकलने की अपील की है. साथ ही सावधानी बरतने की भी बात कही गई है.