नीमच। लॉकडाउन में लाभ कमाने के चक्कर में किराना फर्म धाकड़ मार्ट के खिलाफ नापतौल विभाग ने मामला दर्ज किया है. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने भी फर्म संचालक को चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि आगे इस तरह की शिकायत मिलने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की जा सकती है.
पुलिसकर्मी कारूलाल जाट ने शिकायत की थी कि मनासा रोड स्थित धाकड़ मार्ग पर 250 ग्राम किशमिश के पैकेट के उनसे 165 रुपए वसूले हैं, जबकि बाजार में किशमिश की कीमत 350 किलो है. शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा और नापतोल निरीक्षक कार्रवाई करने पहुंचे. जांच के दौरान अधिक कीमत पर किशमिश बेचने की पुष्टि की गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रा ने मौके से किशमिश की सभी पैकेट जब्त कर लिए और नापतोल निरीक्षक ने संबंधित फर्म के खिलाफ अधिक कीमत में खाद्य सामग्री विक्रय का प्रकरण दर्ज किया है.
पहली शिकायत होने के कारण दुकान सील नहीं की है. अधिकारियों ने बताया कि धाकड़ मार्ट के खिलाफ पहली शिकायत है, इस कारण संबंधित दुकान को सील नहीं किया है, लेकिन फर्म संचालक को चेतावनी दी गई है कि आगे इस तरह की शिकायत मिली तो दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दुकान को सील कर दिया जाएगा.