नीमच। मनासा पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 20 किलो डोड़ाचूरा बरामद हुआ है. दोनों आरोपी एक बैग में डोड़ाचूरा भरकर बस में चढ़ने की फिराक में थे. जिन्हें पुलिस ने बस में चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. मनासा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चंद्रमोहन और राजकमल को 20 किलो डोड़चूरा के साथ अल्हेड़ फंटे से गिरफ्तार किया हैं.
दोनों आरोपी रावलामंडी जिला गंगानगर राजस्थान के निवासी हैं. आरोपी मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे अल्हेड़ फंटे पर 03 बैग में 20 किलो अफीम लेकर बस का इंतजार कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली. मनासा पुलिस ने आरोपियों को बस में चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ नोरकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी हैं. इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.