नीमच। जिले में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच इंदौर निवासी आरोपी जीतू सोनी को गुरुवार को इंदौर पुलिस मनासा न्यायालय लेकर पहुंची. न्यायालय ने जीतू सोनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल इंदौर भेजा दिया है. 28 जनवरी को इंदौर पुलिस जीतू सोनी को पुनः न्यायालय में पेश करेगी.
दरअसल वर्ष 2018 में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक कैलाश चावला का एक शादी समारोह में एक बालिका के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें चावला बालिका के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे थे. इस फोटो को जीतू सोनी ने गलत तरीके से प्रसारित कर विधायक कैलाश चावला की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया था. इस पर क्षेत्र के मुकेश राठौर ने रामपुरा थाने पर जीतू उर्फ जितेंद्र पिता जगजीवनराम सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. रामपुरा पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 67 बी में प्रकरण दर्ज कर वारंट जारी किया था. आरोपी रामपुरा थाने का स्थायी वारंटी था, जिसे रामपुरा पुलिस प्रोडक्शन वारंट के तहत सेंट्रल जेल इंदौर से इंदौर पुलिस की मदद से मनासा लेकर पहुंची.
इस दौरान न्यायालय परिसर में भारी पुलिस व्यवस्था लगाई गई. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायाधीश ने आरोपी सोनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस सोनी को 28 जनवरी को पुनः न्यायालय में पेश करेगी.