नीमच। कोरोना वायरस ने पूरे देश में कहर मचा रखा है. इसी कड़ी में जिले में भी कोरोना वायरस का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. जिसके चलते कंटेनमेंट एरिया की ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है. वहीं बाहर घूमने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
मनासा की नूरी कॉलोनी को कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा इस एरिया में कड़ी निगरानी रख रही है. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके. इसके लिए पूरे इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है.
वहीं लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी, नगर परिषद के कर्मचारी लोगो की जांच करने और एरिया को सेनिटाइज करने के काम में लगे हुए हैं.
प्रशासन के नियमों का पूरी तरह पालन हो और लोगों को कोरोना से पूरी तरह बचाया जा सके. इसके लिए कॉलोनी पर निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही ड्रोन कैमरे भी इलाके पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
मनासा तहसील में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. जिसके सामने आने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को नीमच में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं मकान को पूरी तरह सील कर दिया गया है.